एक लाख रुपए का चिट्टा लेकर बेचने निकला आरोपी गिरफ्तार

By: May 7th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—प्रदेश के सीमांत नगर अब पूरी तरह हाईटेक नशे की गिरफ्त में आने लगे हैं। अन्य नशों को दरकिनार कर अब यहां पर नशा तस्कर स्मैक के कारोबार में जुटे हुए हैं। चिट्टे की मांग को देखते हुए अब तस्करों के निशाने पर सिरमौर के युवा पूरी तरह से फंसे हैं। यही कारण है कि अब तस्कर लाखों रुपए की स्मैक लेकर इसे बेचने निकलते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह पांवटा साहिब के राजबन में सामने आया, जिसने पुलिस के लिए एक बड़ा संकेत दिया है कि यदि समय रहते नशे के इन सौदागरों पर लगाम नहीं लगाई गई तो हिमाचल को उड़ता पंजाब बनाने से कोई नहीं रोक सकता। पांवटा साहिब के राजबन में करीब एक लाख रुपए का चिट्टा लेकर बेचने निकला एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के राजबन सीसीआई फैक्ट्री के पास सोमवार तड़के पांच बजे चुनाव आयोग और पुलिस के गठित विशेष जांच दस्ते ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक स्मैक की डिलीवरी देने जा रहा था। आरोपी गांव छछेती का रहने वाला बताया जा रहा है। सुबह जब युवक स्मैक की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था तो युवक राजबन सीसीआई के पास विशेष जांच दस्ते को देखकर घबरा गया। चैकिंग करने पर युवक के पास से 16ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है इतनी भारी मात्रा में स्मैक युवक किसे देने जा रहा था और यह खेप कहां से लेकर आया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App