एनडीए में दरार, मंत्रिमंडल में जदयू नहीं

By: May 31st, 2019 12:04 am

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से ठीक पहले गुरुवार को एनडीए में फूट पड़ने की खबर है। एनडीए के अहम सहयोगी जदयू ने उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण मोदी मंत्रिमंडल में शामिल न होने का फैसला किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में उनकी पार्टी का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागीदारी के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन उनकी पार्टी की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार किया गया और सबकी राय थी कि सांकेतिक भागीदारी में उनकी कोई  दिलचस्पी नहीं है। हालांकि जदयू  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर किसी तरह की कोई नाराजगी नही है। पार्टी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, लेकिन वह पूरी तरह से सरकार के साथ है। उधर, जदयू सूत्रों के अनुसार पार्टी मोदी मंत्रिमंडल में कम से कम दो से तीन सदस्य चाहती थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App