एनपीए मामले संभालने को एसबीआई करेगा भर्तियां

By: May 1st, 2019 12:04 am

नई दिल्ली -नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए को नियंत्रित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, एसबीआई की ओर से नई कानूनी फर्मों को नियुक्त करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत एसबीआई, दिवाला और दिवालियापन (आईबीसी) के 100 करोड़ रुपए से अधिक के मामलों को संभालने के लिए अपनी टीम को मजबूत बनाएगा। एसबीआई की ओर से कहा गया कि बैंक 100 करोड़ रुपए से अधिक के मामलों को संभालने के लिए अपनी टीम में वकीलों/कानूनी फर्मों को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। यह संभव है कि इसके लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएं। हालांकि आईबीसी के तहत मामला सुलझाने में वक्त लगता है, लेकिन बैंकों के पास अन्य विकल्पों की तुलना में यह बेहतर विकल्प है। बता दें कि एसबीआई फिलहाल आवेदनों की जांच कर रहा है। बैंक की देश भर में 20 मैनेजमेंट ब्रांच हैं। बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में दिए गए आदेश में कहा था कि 2,000 करोड़ से अधिक के एनपीए के मामलों में बैंकों (एसबीआई समेत) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) जाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का निर्देश लेने की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App