एपीजे इंस्टीच्यूट के नौ छात्रों को नौकरी

By: May 7th, 2019 12:02 am

जालंधर -एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में अकादमिक ईयर 2018-19 की प्लेसमेंट प्रक्रिया को जारी रखते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एमबीए बैच 2017-19 के छात्रों की नियुक्ति के लिए कैंपस का दौरा किया। प्लेसमेंट प्रक्रिया की शुरुआत कंपनी के अधिकारी योगेश हैड एचआर नॉर्थ द्वारा एक पीपीटी के साथ हुई, जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी, उसकी उपलब्धियों, विकास की कहानियों व संभावित कर्मचारियों के लिए कई पेशेवर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू कंडक्ट किए गए। इस दौरान इंस्टीच्यूट के नौ छात्रों विनीत, हितेश, मेघा, महक तनेजा, यतिन वाघला, चाहत गुप्ता, ममता देवी व कुलजीत सिंह को नौकरी मिली। इन्हें चार लाख रुपए के सीटीसी पर शॉटलिस्ट किया गया था। इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा. राजेश बग्घा ने छात्रों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App