एरियल इंडिया का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

By: May 24th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -एरियल इंडिया ने बेटों को लार्जेस्ट लॉन्ड्री लेसन प्रदान करने का प्रयास किया और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट हासिल किया, ताकि वे भविष्य के बराबर भागीदार बन सकें। इस अभियान में प्रसिद्ध बालीवुड स्टार अनिल कपूर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर इसका नेतृत्व  किया। एरियल ने इस वर्ष की शुरुआत में, वर्तमान पीढ़ी से अपने बेटों की परवरिश भी उसी तरह से करने, जिस तरह से वे अपनी बेटियों की परवरिश कर रहे हैं, के आग्रह के साथ, अपने शेयर दि लोड अभियान के तीसरे संस्करण को लांच किया, ताकि अगली पीढ़ी बेहतर समान जीवन जी सके। इस विचार के समर्थन में सेलेब्रिटी मां मंदिरा बेदी युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए लार्जेस्ट लॉन्ड्रीज लेसन में शामिल हुईं और अपने बेटे की परवरिश शेयर दि लोड के मूल्यों के आधार पर करने का वचन दिया। रिकॉर्ड के लिए 400 बेटे लॉन्ड्री  करने के तरीके को सीखने के द्वारा इस कार्य के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए आगे आए, क्योंकि लोड साझा करने की शुरुआत के लिए एरियल लॉन्ड्री  एक सबसे सरल कार्य है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App