ओएनजीसी की वित्तीय स्थिति मजबूत

By: May 7th, 2019 4:32 pm

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न तेल खनन कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने मंगलवार को दावा किया गया कि कंपनी की वित्तीय हालत मजबूत है अौर पूंजी संकट के कारण कोई साैदा नहीं छोड़ा गया है। अोएनजीसी ने मीडिया के एक वर्ग में कंपनी की वित्तीय हालत के बारे में प्रकाशित खबरों को खारिज करते हुए यहां कहा कि कंपनी के पास चालू परियोजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं का संचालन करने के लिए पर्याप्त पूंजी है। कंपनी की वित्तीय हालत सुदृढ़ है। कंपनी की सभी परियोजनायें अौर व्यय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि ओएनजीसी की वित्तीय हालत कोे लेकर प्रकाशित खबरें गलत है और उनका कोई आधार नहीं है। पूंजी या संसाधनों की कमी के कारण किसी योजना या अधिग्रहण को नहीं टाला गया है। किसी कंपनी का विलय या अधिग्रहण पूरी तरह से व्यवसायिक निर्णय होते हैं और कंपनी के विकास और लाभ को ध्यान में रखकर लिये जाते हैं। कंपनी की साख अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले मजबूत है और ऋण का अनुपात वैश्विक मानकों के अनुरुप है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App