कब्रिस्तान में मोबाइल का खौफ

By: May 1st, 2019 12:04 am

नवेंदु उन्मेष

वरिष्ठ पत्रकार

कब्रिस्तान में इन दिनों भूत भी परेशान हैं। इसी परेशानी को लेकर भूतों ने एक बैठक बुलाई। बैठक शुरू होते ही भूत संघ के अध्यक्ष ने अपनी बात शुरू की, उसने कहा कि आजकल कब्रिस्तान के भूत जीवित लोगों के कारण बहुत परेशान हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए दूसरे भूत ने कहा कि आखिर परेशानी क्या है। इस पर भूत संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी परेशानी का मुख्य कारण मोबाइल है। पहले जब मोबाइल नहीं हुआ करता था, तो हम रात में आसानी से गांव-शहर में घूमकर आ जाते थे, लेकिन जब से मोबाइल आया है, हर घर में लोग देर रात्रि तक जागते रहते हैं। इस कारण हम न तो सही ढंग से कब्रिस्तान से निकल पाते हैं और न ही किसी के घर में ताकझांक कर पाते हैं। एक अन्य भूत ने कहा कि क्या जीवितों के पास अब कोई काम नहीं रह गया है। दूसरे ने कहा कि इनमें से अधिकांश लोग अब काम नहीं करते, वे इतना ही कमाते हैं कि किसी तरह इंटरनेट का रिचार्ज करवा सकें। बाकी सरकार ने लोगों को कम दाम पर चावल-गेहूं दे दिया है, आवास और चिकित्सा की व्यवस्था भी कर दी है। दूसरे भूत ने कहा कि सुना है जब से मरो नामक कंपनी ने इंटरनेट पैक की दुनिया में कदम रखा है, तब से लोगों ने जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। एक भूत ने कहा कि क्यों नहीं हम मरो कंपनी के टावर पर चढ़कर उसे बंद कर दें। इस पर दूसरे भूत ने कहा कि मैं एक टावर के पास गया था, लेकिन वहां भी एक व्यक्ति मुझे जागता हुआ मिला। संभव है कि वह कंपनी का चौकीदार हो। वह भी मुझे इंटरनेट चलाता हुआ मिला। इस पर तीसरे भूत ने कहा कि क्यों नहीं तुम कंपनी के अधिकारियों के यहां गए, उन्हें जाकर पकड़ लेते और कब्रिस्तान में ले आते। इस पर एक भूत ने कहा कि मैं उन अधिकारियों के घर पर भी रात में गया था, लेकिन वे अधिकारी भी परिवार के साथ मोबाइल देखते हुए नजर आए। कब्रिस्तान संघ के सचिव ने कहा कि अब तो हमें डर इस बात का भी है कि कहीं मरो नामक कंपनी कब्रिस्तान में भी धावा न बोल दे। एक भूत ने कहा कि आजकल मरो हर जगह पहुंच गई है। यहां तक कि स्कूली बच्चे भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अंत में बिना किसी समाधान के भूतों की बैठक समाप्त हो गई। वैसे चौकीदारों और चोरों की दुकान कंपनी ने पहले ही बंद करवा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App