कल आलू और 15 जून तक होगा बंदगोभी का बीमा

By: May 30th, 2019 12:02 am

कुल्लू -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल्लू जिला में खरीफ  सीजन की फसलों का बीमा करवाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत बंदगोभी, मक्की, धान, टमाटर और आलू का बीमा करवाया जा सकता है।  कृषि विभाग के उपनिदेशक राजपाल शर्मा ने बताया कि आलू का बीमा 31 मई और बंदगोभी का बीमा 15 जून तक करवाया जा सकता है। इसके अलावा मक्की, धान और टमाटर के बीमे के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है। उन्होंने बताया कि आलू और बंदगोभी के बीमे के लिए प्रति बीघा तीन-तीन सौ रुपए प्रीमियम तय किया गया है। टमाटर के लिए प्रति बीघा 400 रुपए और मक्की व धान के लिए प्रति बीघा 48-48 रुपए प्रीमियम निर्धारित किया गया है। बीमा करवाने के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी छेवांग तेनजिन के मोबाइल नंबर 9418014269 और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी लेस राम के मोबाइल नंबर 9817546179 या 7807346179 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App