कसौली में पानी-पानी कर रहे लोग

By: May 6th, 2019 12:05 am

कसौली—सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल के विधानसभा क्षेत्र की जनता को इन दिनों पानी के लिए खूब भटकना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान के बीच आईपीएच के जलस्रोत लगातार सूख रहे हैं, जिसकी वजह से रोजाना मिलने वाला पानी अब जनता को तीसरे दिन दिया जा रहा है। पानी की इस कमी का प्रभाव इस बार लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में 19 मई को होने जा रहे मतदान में भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि समस्या काफी पुरानी है, पर नेताओं के खोखले आश्वासनों का लोगों का गुस्सा मतदान के रूप में बाहर निकल सकता है। गौरतलब है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के आर्मी कैंट एरिया व धर्मपुर आईपीएच सब डिवीजन एरिया में पानी के कुल 15,600 के लगभग घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शन हैं, जिन्हें मौजूदा समय में 5.80 लाख लीटर पानी ही दिया जा रहा है। यह पानी भी तीसरे दिन ही दिया जाता है। ग्रामीणों को अपने मवेशियों व घर की अन्य जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र को रोजाना 12 लाख लीटर पानी की जरूरत होती है, जो मौजूदा क्षमता से बहुत कम है। स्थानीय राजीव कौंडल, नितिन, गोपाल, जयदेव, हरि किशन ने कहा कि हर साल लोगों को पानी की समस्या आ रही है। नेता वोट मांगने के लिए तो जरूर आ जाते हैं पर कोई जनता की समस्याओं को नहीं सुलझाता है।

बुधवार से एक्स्ट्रा 10 लाख लीटर पानी

पेयजल संकट को लेकर एसडीओ आईपीएच नरेश ने आश्वस्त किया कि धर्मपुर व आसपास की पंचायतों को इस बुधवार से 10 लाख लीटर पानी अतिरिक्त उपलब्ध करवा लिया जाएगा। सोलन की गिरि पेयजल योजना से यह पानी लिया जाएगा, जिससे सब डिवीजन के हर घर को जरूरत का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। गिरि से एक दिन छोड़कर पानी दिया जाएगा।

कैंट करे व्यवस्था

कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि पानी की कमी से छावनी परिषद की जनता भी जूझ रही है। बोर्ड को इसके लिए बेहतर प्रावधान करना होगा। वह भी ब्रिगेडियर से इस विषय में बात करेंगे। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि पेयजल संकट को देखते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जल्द सेवा शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App