कांग्रेस की फितरत ‘हुआ तो हुआ’

By: May 15th, 2019 12:04 am

सैम पित्रोदा के बयान पर चंडीगढ़ में बरसे पीएम मोदी

चंडीगढ़ -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित मैदान में भाजपा व शिरोमणि अकाली दल गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के दंगों पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही आजतक 84 के दंगा पीडि़तों को इनसाफ नहीं मिल सका है, क्योंकि देश में कोई भी घोटाला हो या दंगा हो कांग्रेस पार्टी की हमेशा यही फितरत रही है कि ‘हुआ तो हुआ’। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिचौलियों की दुकानें बंद होने से नामदार व उसके गैंग को दिक्कत हो रही है, जिसके चलते वे चौकीदार के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं। मोदी ने रैली में मौजूद हजारों लोगों को अपने भाषण के साथ जोड़ते हुए कहा कि उनकी रक्षा देश के सवा सौ करोड़ लोग चौकीदार बनकर करेंगे। कांग्रेस पार्टी के शासन की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक पाकिस्तान की धमकियों से डरकर देश को चलाया है उनके पास आज राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने के लिए कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व महामिलावटी गठबंधन का एक सूत्री एजेंडा देश को घोटालों से बर्बाद करने का रहा है। मोदी ने कहा कि चंडीगढ़ समेत समूचे देश ने वर्ष 2014 में जो जनादेश दिया था, उसे कांग्रेस पार्टी व उनके महामिलावटी लोग आज तक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App