कांग्रेस के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय गठबंधन’ की सरकार बनेगी – कमलनाथ

By: May 10th, 2019 12:36 pm

 

कांग्रेस के नेतृत्व में 'राष्ट्रीय गठबंधन' की सरकार बनेगी - कमलनाथ

ग्वालियर-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय गठबंधन बनेगा और उसकी ही सरकार बनेगी।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल अंचल में चुनाव प्रचार के दौरान गुरूवार को यूनीवार्ता से चर्चा में कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव ‘मोदी वर्सेस पूरा देश’ हो गया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस की सीटों में कम से कम तीन गुना इजाफा होगा। हमारे सहयोगी दलों का प्रदर्शन भी ठीक रहेगा। वहीं भाजपा की सीट 282 से घटकर 150 के आसपास रहने की संभावना है। इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) काे बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो भी हम चर्चा के जरिए निचोड़ निकालेंगे। सभी गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पार्टियों (नॉन एनडीए) का लक्ष्य एक है और वह भाजपा को सत्ता से दूर रखना है। उनका दावा है कि एनडीए में भी कई लोग श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं चाहते हैं। लक्ष्य यदि एक ही हो तो गठबंधन आसान हो जाता है।लगभग चार दशकों से केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहे श्री कमलनाथ ने दोहराते हुए कहा कि सभी दलों का लक्ष्य भाजपा को सत्ता से दूर रखना है और चुनाव के बाद हम सब आपस में चर्चा करके राष्ट्रीय गठबंधन बनाकर सरकार बनाएंगे।यह पूछे जाने पर कि क्या सुश्री मायावती, श्री अखिलेश यादव और सुश्री ममता बनर्जी जैसे नेताओं के साथ सभी एकजुट रह पाएंगे, श्री कमलनाथ ने दोहराया कि जब सबका लक्ष्य एक हो तो चीजें अासान हो जाती हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App