कामकाज छोड़ टीवी-सोशल मीडिया से चिपके रहे लोग

By: May 24th, 2019 12:05 am

धर्मशाला —लोकसभा चुनाव-2019 में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के आम लोगों में भी खूब दिवानगी देखने को मिली। लोगों ने सुबह सात बजे से ही सभी काम-काज छोड़ टीवी और सोशल मीडिया से ही चिपके रहे हैं। कई कामकाज करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और कामगारों ने अपने काार्यालय से छूट्टी लेकर दिन पर टीवी के सामने बैठक परिणाम देखा। वहीं कार्यालय में भी टीवी और सोशल मीडिया के माध्ययम से सभी पल-पल की अपडेट लेते हुए नज़र आए। देश भर में प्रचंड बहुमत लेकर रिकार्ड बनाने वाली एनडीए, बीजेपी, भगवा और पीएम नरेंद्र मोदी के रंग में सोशल मीडिया भी पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आया। सोशल मीडिया में सुबह से देर रात तक लाईक, शेयर व कंमेट का सिलसिला चलता रहा।  गुरूवार को आम चुनाव-2019 के परिणामांे के घोषणा हुई। पार्टी के उम्मीदवारों, नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी पूरी तरह से परिणाम को लेकर उत्साहित दिखे। सुबह-सुबह शहर में दिखने वाली चहल-पहल पूरी तरह से गायब रही। इतना ही नहीं कार्यालय के समय अधिक वाहनों की बजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी शहरों को नहीं जुझना पड़ा। अधिकतर नेता, कार्यकर्ता, कर्मचारी और लोग अपने सभी कामकाज छोड़कर अपने टीवी से ही चिपके रहे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया भी इन चुनावों के बारे में जानकारी प्राप्त करने सहित लोगों को अवगत करवाने का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App