कालाअंब में नैक की कार्यशाला

By: May 12th, 2019 12:01 am

एचपीटीयू ने करवाया आयोजन, प्रदेश के कालेज हुए शामिल

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय एवं हिमालयन गु्रप ऑफ  प्रोफेशनल इंस्टीच्यूशंस के सौजन्य से शनिवार को नैक कार्यशाला व परीक्षा सुधार पर कार्यशाला का आयोजन सिरमौर के कालाअंब में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो. एसपी बंसल कुलपति हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय रहे। मुख्य वक्ता डा. देवेंद्र कावडे (उप-सलाहकार) बंगलूर थे। प्रो. एसपी बंसल ने अपने भाषण में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अभी बहुत से सुधार करने की जरूरत है, ताकि पड़ोसी राज्यों में हिमाचल प्रदेश के छात्रों के पलायन को रोका जा सके और साथ ही छात्रों की जरूरतें हमारे राज्य के संस्थान पूरी करे। उन्होंने कहा कि इसमें हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर एवं सभी संस्थानों को एक-दूसरे का पूरक बनकर कार्य करना होगा। हमें अपने कार्यों में पारदर्शिता रखने की आवश्यकता है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय इसी वर्ष से अपनी आंतरिक रैंकिंग शुरू करने जा रहा है, जिसमें राज्य के सभी संबंध संस्थानों की ग्रेडिंग की जाएगी और जो संस्थान प्रथम स्थान पर रहेगा उसे हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा। प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि कुशलता विकास के लिए 35 कोर्सेज की एक बास्केट तैयार की गई है और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रत्येक संस्थान को अधिकतम पांच कोर्सेज लेने की छूट रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता अकादमिक, प्रो. विनय चौहान अधिष्ठाता योजना, प्रो. सुनील वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, प्रो. नजनीश बंसल, प्रो. सुदेश गर्ग, प्रो. आरके अवस्थी, प्रो. तिवारी, प्रो. रजनीश गौतम, प्रो. विनोद कपूर इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App