कूड़ा फैलाने वालों की अब खैर नहीं

By: May 2nd, 2019 12:04 am

नेरवा प्रशासन ने स्वच्छता को बनाया मिशन, लोगों को दी हिदायत

नेरवा -नेरवा प्रशासन ने स्वच्छता को एक मिशन बनाते हुए गंदगी फैलाने वालों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अब यदि कोई भी व्यक्ति कूड़ा बाहर अथवा खुले में फेंकते हुए पाया गया तो उस पर प्रशासन का डंडा चलना निश्चित है। प्रशासन की तरफ  से लोगों से आग्रह किया गया है कि तहसील नेरवा के तहत सभी गांव, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी लोग अपने घरों, दुकानों व संस्थानों के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी लोगों, सब्जी विक्रेताओं, मांस विक्रेताओं, नाई की दुकान चलाने वालों व समस्त अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी कूड़ा बाहर फेंकता अथवा गंदगी फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ  हिमाचल प्रदेश बायो डिग्रेडेबल गार्बेज (कंट्रोल) एक्ट 1995 के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने नेरवा के सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि अपनी दुकानों के बाहर कूड़ा व पोलथीन आदि नफेंकें एवं दुकानों में कूड़ादान अवश्य रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App