केंद्रीय कर्मियों के लिए लागू हो पुरानी पेंशन

By: May 27th, 2019 12:02 am

शिमला —अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन पोस्टमैन और एमटीएस की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक एवं हिमाचल प्रदेश सर्किल का अधिवेशन रविवार को कालीबाड़ी हाल शिमला में शुरू हुआ, जो दो दिन तक चलेगा। इस अधिवेशन में भारतवर्ष के प्रत्येक सर्किल के सचिव एवं केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों और हिमाचल प्रदेश सर्किल के पोस्टमैन एवं एमटीएस यूनियन के मंडलीय सचिव तथा सर्किल कार्य समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अधिवेशन में विभिन्न संगठनों के शीर्षस्थ नेताओं ने केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान नई पेंशन स्कीम तथा पेंशन संबंधी अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए केंद्र से मांग की कि पुरानी पेंशन स्कीम को ही केंद्रीय कर्मियों को लागू किया जाए। अधिवेशन में आरएन पराशर सेके्रटरी जनरल एनएफपीई नई दिल्ली, राघवेंद्रन अखिल भारतीय डाक विभाग पेंशनर एसोसिएशन के महासचिव, देवव्रत मोहंती पोस्टल इंप्लाइज यूनियन पोस्टमैन एवं एमटीएस के महासचिव, पूर्व महासचिव एसके धबास, सीता लक्ष्मी और केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति शिमला के चेयरमैन पुरुषोत्तम चौहान आदि ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App