केवी जाखू में शाइनिंग स्टार्स ऐप लांच

By: May 14th, 2019 12:10 am

शिमला—केंद्रीय विद्यालय जाखू ने तकनीकी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऐप शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क लांच की है। यह ऐप विद्यालय के प्राचार्य मोहित गुप्ता के नेतृत्व में कम्प्यूटर विभाग के हिमानी आनंद, गीतिका शर्मा, अमरदीप सिंह द्वारा विकसित की गई है, जिसके माध्यम से अभिभावक बच्चों का पूरा डाटा, गृहकार्य, एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां देख सकते हैं। ऐसे में अब स्कूल में बच्चों के क्रिया-कलाप पर अभिभावक पूरी नजर रख पाएंगे। अधिकतर देखा जाता था कि बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई की काफी चिंता रहती है। स्कूल में बच्चे क्या सीख रहे हैं इस सब की जानकारी अब आसानी से ऐप के माध्यम से मिल पाएगी। बता दें कि इस शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क को बनाने के लिए कम्प्यूटर विभाग को लगभग दो महीने का समय लगा। यह ऐप बिल्कुल निःशुल्क है। इस ऐप से अभिभावक सीधे शिक्षकों के संपर्क  में रहेंगे और प्रतिदिन की विद्यालय गतिविधियो की जानकारी ले पाएंगे। इस सराहनीय कार्य के लिए प्राचार्य मोहित गुप्ता ने कम्प्यूटर विभाग के शिक्षकों हिमानी आनंद, गीतिका शर्मा, अमरदीप सिंह को बधाई दी । इससे पहले भी कम्प्यूटर विभाग द्वारा आठ अन्य ऐप जैसे पाइथन लैंग्वेज, पाइथन क्विज, प्राइमरी कम्प्यूटर स्किल्स, इंडियन वाक आदि लांच की गई हैं। इशरत परवीन द्वारा भी लाइब्रेरी ऐप बनाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App