कैश नहीं, रोजगार देंगे

By: May 8th, 2019 12:02 am

बसपा सुप्रीमो मायावती का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

जौनपुर   -सपा-बसपा ने मंगलवार को पूर्वांचल में जौनपुर से संयुक्त सभा का आगाज किया। मछलीशहर और जौनपुर सदर के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर बराबर हमला किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के शासन में न गरीबी दूर हुई न बरोजगारी दूर हुई। न किसानों का भला हुआ और न ही मेहनतकश लोगों को कुछ मिला। कांग्रेस में जब लोगों को रोजी रोटी का साधन नहीं मिला तो बड़ी संख्या में लोगों को यूपी छोड़कर देश के महानगरों में जाना पड़ा। हमारी सरकार आने पर कांग्रेस की तरह छह हजार देने की जगह रोजगार देने का इंतजाम किया जाएगा। भाजपा सरकार में किसान लगातार परेशान हैं। बीजेपी द्वारा छोड़े गए जानवरों ने किसानों को परेशान कर रखा है।

घोषणा पत्र न जारी करने का बताया कारण

मायावती बसपा का घोषणा पत्र जारी नहीं करने का कारण भी बताया। मायावती ने पार्टियों के घोषणा पत्रों के बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया। कहा कि घोषणा पत्रों को पार्टियां चुनाव बाद दरकिनार कर देती हैं। यही कारण है कि हमारी पार्टी किसी चुनाव में कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App