क्रॉस कंट्री दौड़ में जसकरण सबसे आगे

By: May 27th, 2019 12:10 am

डलहौली हिलटॉप स्कूल में खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, मेडल पहनाकर नवाजे विजेता

डलहौजी—डलहौजी हिलटाप स्कूल डलहौजी में रविवार को अंतरसदनीय क्रास कंट्री दौड का आयोजन किया गया। वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में विभाजित क्रॉस कंट्री दौड में स्कूल के करीब 250 छात्रों ने हिस्सा लिया। कनिष्ठ वर्ग में छठी व सातवीं के छात्रों और वरिष्ठ वर्ग में आठवीं से जमा दो कक्षा के छात्रों ने दमखम दिखाया। सात किलोमीटर लंबी क्रॉस कंट्री दौड़ को स्कूल की अध्यक्ष पूनम राय धवन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों के वरिष्ठ वर्ग में शेक्सपीयर सदन के जसकरण सिंह ने पहला, कीटस सदन से ध्रुव भारद्वाज ने दूसरा और वर्ड सवर्थ सदन से आर्यन ने तीसरा स्थान पाया। छात्रा वर्ग में कीटस सदन की टिवंकल चौणा पहले, शेक्सपीयर सदन की प्रिया वर्मा दूसरे और वर्ड सवर्थ सदन की रिद्धिमा तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की अध्यक्ष पूनम राय धवन ने बताया कि गुणात्मक शिक्षा के अलावा छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए प्रबंधन की ओर से समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने कहा कि ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेने से पैदा होने वाली प्रतिस्पर्धा की भावना बच्चों को जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती हैं। उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़़ के विजेताओं की पीठ भी थपथपाई। तदोपरांत पूनम राय धवन ने क्रॉस कंट्री के विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ  के अलावा प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई के लिए काफी तादाद में सहयोगी छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App