क्विज में चेतना-तमन्ना ने मारी बाजी

By: May 23rd, 2019 12:07 am

साई स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय जैव विविधता दिवस, जिला के 20 स्कूलों के 200 छात्रों ने लिया भाग

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल साई में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिला भर के 20 स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों के मध्य क्विज, चित्रकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान प्रेमचंद दर्दी, बीआरसीसी वीरेंद्र गुप्ता के अलावा स्कूल स्टाफ व विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधि व विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रिंसीपल सोनिया काला ने बताया कि प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक सोलन कार्यालय के अमरीश शर्मा के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में अल्पाइन स्कूल नालागढ़ के चेतना व तमन्ना प्रथम, बीएलसी पब्लिक स्कूल बद्दी की प्राची व रानी द्वितीय, नवज्योति स्कूल खरुणी के आर्यन व जतिन तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी  स्कूल बद्दी के अमन व प्रियंका प्रथम, साई स्कूल से मुस्कान व आंचल द्वितीय, अल्पाइन स्कूल की संजीवना व राधिका तृतीय स्थान पर रही। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में साई स्कूल की रुकमणि धीमान प्रथम, सीसे स्कूल बद्दी से रीचांशू द्वितीय व सीनियर सकेंडरी स्कूल गुल्लरवाला से अखिल ठाकुर तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में साई स्कूल के कर्ण रावत प्रथम, नवज्योति सेंचुरी स्कूल खरुणी के युवराज द्वितीय, गीतांजलि स्कूल से कंचन तृतीय स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App