गुमराह करके गुमशुदा हो गए थे सांसद

By: May 7th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने सोमवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कनैड, डीनक, छात्तर, अपर बैहली, चांबी, जय देवी, कटेरू, भरमोट, रजवाड़ी व अन्य गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम भी उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर अपने संबोधन में आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी में मोदी सरकार के पांच सालों में विकास को ग्रहण लग कर रह गया।  सांसद जीत के बाद जनता को गुमराह करके खुद गुमशुदा हो गए, जिसकी रिपोर्ट भी स्थानीय लोगों ने थाना में दर्ज करवाई है। आज केंद्र सरकार बार-बार लोगों को अपना टैक्स ईमानदारी से जमा करवाने के लिए बोल रही है, लेकिन उनके ही सांसद रामस्वरूप ने चार सालों से इन्कम टैक्स ही जमा नहीं करवाया है। ऐसा शख्स मंडी के विकास में क्या योगदान देगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि मैं मंडी के युवाओं के लिए रोजगार उनके घर यानी मंडी संसदीय क्षेत्र में ही लाना चाहता हूं, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडी लोक सभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो मंडी की आवाज संसद में उठाने के लिए मैं वचनबद्ध रहंूगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App