चंडीगढ़ में नामांकन खारिज होने पर नाराज

By: May 11th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – टॉर्क फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीएस छतवाल ने चंडीगढ़ लोक सभा सीट के लिए भरे अपने नामांकन खारिज करने पर अफसोस जाहिर किया है। छतवाल ने बताया कि उनका बतौर लोक सभा सीट उम्मीदवार भरे नामांकन पत्र को इस आधार पर रद्द कर दिया गया कि नाम मतदाता सूची में नहीं है। छतवाल ने बताया कि यह चुनाव लड़ने के लिए उसके पास कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं था, वह तो केवल चंडीगढ़ को देश और दुनिया में अपने सपनों का शहर बनाना चाहते है। उद्योगपति छतवाल ने कहा कि उन्होंने कई उद्योग चलाकर  हजारों लोगों को रोजगार और व्यवसाय देकर समाज में बहुत योगदान दिया है। इस खूबसूरत शहर के बिगड़ते स्वरूप को लेकर उन्हें बहुत पीड़ा है। उन्होंने इसी बात को लेकर यह चुनाव लड़ने की ठानी थी कि अगर वह निर्वाचित हुए, तो वह अपना सपना पूरा कर सकें और शहर का चेहरा बदल सकें। कोरपोरेट कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  छतवाल ने कहा कि उनका आवेदन इस आधार पर खारिज कर दिया गया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था, बावजूद इसके कि उनके पास वैध मतदाता पहचान पत्र है। उन्होंने कहा कि उनके नामांकन की अस्वीकृति के खिलाफ  उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न्यायालय ने इस याचिका पर उनकी अपील को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को लड़ने में मेरा कोई निहित स्वार्थ नहीं है, वह तो केवल चंडीगढ़ को भारत और दुनिया का नंबर 1 शहर बनाना चाहते है। उन्होंने ने दुख ज़ाहिर किया कि देश के स्वच्छ शहरों के बीच चंडीगढ़ की  रैंकिंग गिर रही है। अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। पुलिस विभाग को कठोर सुधारों की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App