चार दिन के रिमांड पर भेजा उद्घोषित अपराधी

By: May 12th, 2019 12:02 am

चंबा-पुलिस के पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी चेतन कुमार बग्गा पुत्र सुभाष कुमार वासी हाउस नंबर 21 भरत मंडी रोड जब्बलपुर राज्य मध्यप्रदेश को मानस भवन जब्बलपुर से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी को जेएमएफसी जब्बलपुर की अदालत में पेश करने के बाद चार दिन के टं्राजिट रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी को लेकर वापस चंबा लौट रही है।  चेतन कुमार बग्गा के खिलाफ वर्ष 2013 में चेक बाउंस होने पर एनआईए एक्ट के तहत जेएमआईसी चंबा की अदालत में दो मामले दर्ज किए गए थे। मगर चेतन कुमार बग्गा के पेशियां भुगतने के लिए पेश न होने पर अदालत ने उद्घोषित अपराधी करार दे दिया और वर्ष 2013 से अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस तभी से चेतन कुमार बग्गा की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पीओ सैल की टीम को चेतन कुमार बग्गा के जब्बलपुर में होने की पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पीओ सैल टीम के प्रभारी हमिद मोहम्मद की अगवाई वाली टीम ने जब्बलपुर में दबिश देकर चेतन कुमार बग्गा को गिरफ्तार कर लिया। पीओ सैल की टीम आरोपी को चंबा ला रही है। जहां आरोपी को जेएमआईसी की अदालत में पेश कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने पीओ सैल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के जब्बलपुर से अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App