चुनावों को लेकर पांवटा पुलिस चौकस

By: May 13th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—विधानसभा चुनावों की तिथि नजदीक आते ही जिला सिरमौर के सीमांत नगर पांवटा साहिब में खाकी अलर्ट हो गई है। हिमाचल में 19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव मंे किसी तरह का कोई खलल न पड़े इसके लिए पांवटा पुलिस ने शहर के दूसरे राज्यों से लगते बैरियरों पर  चौकसी तेज कर दी है। यहां के बहराल और गोबिंदघाट यमुना बैरियरों पर हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। अन्य राज्यों से सीमांत नगर होने के कारण पांवटा पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर की अन्य प्रदेशों से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं, ताकि लोकसभा चुनाव पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आदेश जारी किए हैं कि विशेषकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में अन्य राज्यों से प्रवेश करने के करीब आठ रास्ते हैं, जिसमें से अकेले सात रास्ते पांवटा पुलिस उपमंडल में पड़ते हैं। ऐसे में पांवटा उपमंडल की पुलिस की सक्रियता सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहद जरूरी है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि उपमंडल के सभी आवागमन के रास्तों पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को बिना जांच के शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस कर्मी पूरी तरह स्तर्क हैं। स्वयं आईओ भी दिन में दो से तीन घंटे तक बैरियरों पर नाका लगा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App