चुनावों में एकजुट दिखी पालमपुर भाजपा

By: May 26th, 2019 12:05 am

पालमपुर—लोकसभा चुनाव में भाजपा पालमपुर पिछले चुनावों के मुकाबले एकजुट दिखी तथा पिछली बार के मुकाबले 20 हजार मतों की बढ़त दिला कर सिद्ध कर दिया कि पालमपुर भाजपा एक है। इस सारे पालमपुर के चुनाव की कमान जिला अध्यक्ष विनय शर्मा ने संभाली चाहे वह मुख्यमंत्री की रैली हो, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, एससी मोर्चा का सम्मेलन हो सभी में भारी भीड़ देखने को इस दौरान मिली। बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर के नेताओं को एकजुट करते हुए पालमपुर भाजपा ने शानदार जीत प्राप्त की। जिला अध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में जिला पालमपुर की सभी विधानसभाओं से लगभग एक लाख की बढ़त यह साबित करती है कि उनके कुशल नेतृत्व का फायदा और विधानसभाओं में भी हुआ। जहां इस चुनाव में त्रिलोक कपूर, प्रवीन शर्मा, दूलो राम, उमेश दत्त सभी बूथ स्तर पर काम करते हुए दिखे, लेकिन दूसरी ओर जो पालमपुर से पहले प्रत्याशी रहे हैं वे चाहे मुख्यमंत्री की  रैली हो या भाजपा नेत्री व स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी की सभा स्थल से गायब नजर आए। भाजपा पदाधिकारियों व दूसरी ओर स्मृति ईरानी के  कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया। ग्राउंड की क्षमता को देखते हुए इससे दोगुना भीड़ जुटाई गई। वहीं स्मृति ईरानी के देरी से आने के बावजूद जनता मैदान में डटी रही और भाजपा व मोदी जिंदाबाद के नारे लगाती रही। वही जो एक बात भाजपा पालमपुर में सामने आती थी कि कहीं न कहीं आपसी मतभेदों को लेकर पालमपुर में भाजपा कमजोर है उसका जवाब इस रैली में पहुंचे जनसैलाब ने बखूबी दिया। कोई भी गलत नारेबाजी या किसी के चेहरे पर कोई नाराजगी इन दोरान नजर नहीं आई। वहीं स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने भी अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और दिग्गज नेता शांता कुमार व जिला अध्यक्ष विनय शर्मा की तारीफ  से पालमपुर की जनता की आंखों में चमक और बढ़ गई। इस रैली में पहुंचे जनसैलाब को देखकर स्मृति ईरानी ने विनय शर्मा की पीठ थपथपाई सभी रैलियों में अपार जनसैलाब को देखकर लग रहा था कि पालमपुर से इस बार फिर भाजपा को लीड मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App