चुनाव… 52 केंद्रों में नेटवर्क टनाटन

By: May 1st, 2019 12:05 am

 ऊना—प्रदेश में 19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दौरान ऊना जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 52 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित इन 52 मतदान कंेद्रों में बेहतरीन दूरसंचार नेटवर्क सुनिश्चित करने को लेकर आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिला में कुल 52 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जहां पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 41.चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में कुल दस मतदान केंद्रों में ज्वार-एक, ज्वार-दो, अंब-एकए, अंब-तीन, नेहरी खालसा-दो, चक्क सराए-एक, चुरुडू-एक व दो, दियाड़ा-दो तथा धुसाड़ा-एक शामिल है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र से चिन्हित नौ मतदान केंद्रों में गोंदपुर बनेहड़ा-तीन, भंजाल-तीन, कुनेरन-एक, घनारी-दो, मुबारिकपुर-एक, मुबारिकपुर-दो, अंदौरा-एक व दो तथा गगरेट-तीन मतदान केंद्र शामिल हैं। इसी तरह जहां हरोली विधानसभा क्षेत्र से 11 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी। इसमें पंडोगा-तीन, ईसपुर-एक, भदसाली-तीन, सलोह-दो, बढेड़ा-तीन, हरोली-दो, पालकवाह खास-दो, ललड़ी-दो, नंगलखुर्द-दो तथा बाथू-एक शामिल हैं। जबकि ऊना विधानसभा क्षेत्र से चिन्हित दस मतदान केंद्रों में से ऊना-दो, तीन व छह, बहड़ाला-चार, देहलां-दो व चार, नंगड़ा-एक, जखेड़ा-दो, बसदेहड़ा-दो तथा संतोखगढ़-चार शामिल है। इसी तरह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से 12 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इनमें जसाणा, हटली-दो, नायल-दो, खुरवाईं-दो, धमांदरी-एक, कोटलाकलां-एक, समूरकलां-एक, रायपुर-एक, थानाखुर्द, थानाकलां-एक, धुंदला-दो तथा राजली बन्यालां-एक शामिल है। डीसी राकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को चिन्हित इन 52 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की दृष्टि से दूरसंचार नेटवर्क की सुविधा को आगामी 15 मई तक चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 17 मई को इन सभी 52 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग का लाइव डैमो भी देखेंगे। बैठक में बीएसएनएल के मंडल अभियंता सुनील पुरी, अनिल कुमार, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संजीव कुमार, निर्वाचन अधिकारी राजेश डोगरा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीपक महाजन व कमलदीप उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App