जनता बताएगी कद का हिसाब

By: May 6th, 2019 12:02 am

प्रदेश के मंत्रियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर बोला हमला

 शिमला -प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को उनका कद्द व जनाधार, हमीरपुर की जनता 19 मई को बताएगी। उन्होंने रामलाल ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा कि हमीरपुर लोकसभा की जनता तीन बार पहले रामलाल का पूरा नाप ले चुकी है और अब चौथी बार भी वह उन्हें अनफिट घोषित कर देगी। उन्होंने कहा कि रामलाल को भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने से पहले अपना और अपने नेताओं की भाषा और उनके राजनीतिक कद का हिसाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं और उनके जिला में कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी। वीरेंद्र कंवर व विक्रम सिंह ने रामलाल से उनकी ही पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की सच्चाई जनता के समक्ष लाने को कहा।

मोदी ने जीरो टॉलरेंस का दिया संदेश

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा स्टैंड लेकर सारे विश्व को आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संदेश स्पष्ट तौर पर दे दिया है। इसी कारण से श्री मोदी की बात को सारा विश्व महत्त्व देता है। उन्होंने कहा कि सितंबर, 2016 में उड़ी की घटना के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की और दुश्मन को उसके घर के अंदर जाकर मारा। सारे देश ने इस कार्रवाई का समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस व अन्य कुछ विपक्षी दलों ने राजनीतिक कारणों से आलोचना की और अपने सैनिकों की वीरता पर संदेह करते हुए प्रमाण मांगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App