जाजला सिरोग में दो माह से पानी की टेंशन

By: May 30th, 2019 12:02 am

शिलाई। सिंचाई उपमंडल कफोटा के अंतर्गत जाजला सिरोग निवासी 20 परिवार बीते दो महीने से पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। बावजूद पर्याप्त पानी होने के भी इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों के हलक सूखे हैं। पानी तो माकूल है, लेकिन शिमलधार भंडारण टैंक से पानी चोरी हो रहा है। नतीजतन ग्रामीण प्यासे रह रहे हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी रोष है कि विभाग को सब कुछ पता होने के बाद भी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें पेजयल उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा वह सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। जाजला-शिरोग निवासी रमेश चौहान, बीडीसी सदस्य ममता, इंद्र सिंह, गंगा राम, कांसु राम, जगत राम, रतन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह, आत्मा राम, प्रताप सिंह ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि बीते दो माह से पानी होने के बाद भी वह प्यासे हैं।  ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पानी की नियमित सप्लाई नहीं दी गई तो वह सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। उधर, इस संबंध में उपमंडल कफोटा के सहायक अभियंता वीसी राय ने बताया कि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं जो लोग पानी की चोरी करते हैं और टमाटर की सिंचाई करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App