जियो टैगिंग में गोहर पहले नंबर पर

By: May 14th, 2019 12:03 am

पहाड़ी राज्यों में सबसे आगे, देश भर में तमिलनाडु के डीडगुल ब्लॉक ने मारी बाजी

 गोहर —14वें वित्तायोग के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों की जियो टैगिंग को लेकर विकास खंड गोहर ने देश के सभी पहाड़ी राज्यों में प्रथम स्थान हासिल किया है। समूचे देश की बात करें, तो तमिलनाडु के डीडगुल ब्लॉक के बाद इसी विषय को लेकर गोहर ब्लॉक ने दूसरा स्थान प्राप्त करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। खंड विकास अधिकारी गोहर निशांत शर्मा ने इस सराहनीय कार्य को लेकर अपने अधीनस्त कार्य कर रहे सभी कनिष्ठ अभियंताओं, पंचायत सचिवों, सिलाई अध्यापिकाओं, ग्राम रोजगार सेवकों सहित पंचायत तकनीकी सहायकों को बधाई दी है। सनद रहे 14वें वितायोग के अंतर्गत गोहर विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में पिछले चार साल में 12 करोड़ से अधिक की राशि से सड़कें, पक्के रास्ते, स्ट्रीट लाइट्स, श्मशानघाट, खेल के मैदान, सिंचाई व पेयजल सुविधाओं सहित स्वच्छता को लेकर अन्य कई कार्य किए गए हैं। ऐसे सभी विकास कार्यो में पारदर्शिता लाने व आम लोगों की कार्यों तक पंहुच सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश भर में जियो टैगिंग करवाई जा रही है। इसी कड़ी को लेकर गोहर विकास खंड नें 99 प्रतिशत जियो टैगिंग करके जंहा देश भर के सभी पहाड़ी राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं दूसरी ओर समूचे देश में तमिलनाडू के डीडगुल विकास खंड के बाद दुसरा स्थान हासिल किया है। व्यापार मंडल गोहर के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, गोहर ब्लॉक रजिस्टर्ड डिलर सोसाईटी के अध्यक्ष हंसपाल सिंह, गोहर विकास खंड में गठित उपप्रधान संघ के अध्यक्ष एवं गोहर पंचायत के उपप्रधान ज्ञान चंद चौहान, बीडीसी के चेयरमैन इंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों नें खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा को उनकी सकारात्मक सोच से निरंतर तरक्की की और अग्रसर हो रहे गोहर ब्लॉक को लेकर उन्हें बधाई दी है।

नाम हैं और भी कई तमगे

गोहर ब्लॉक की किलिंग पंचायत नें संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करके जहां राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है, वहीं मनरेगा के तहत इसी ही ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुरहाग पौने दो करोड़ रुपए खर्च करके प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही है। प्रदेश भर में हासिल की गई इन दो उपलब्धियों के अतिरिक्त गोहर विकास खंड नें 14वें वितायोग के तहत किए गए विकास कार्यों की जियो टैगिंग को लेकर देश भर के सभी पहाड़ी राज्यों में पहला स्थान प्राप्त करके एक नया किर्तिमान स्थापित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App