जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

By: May 12th, 2019 12:02 am

शिमला -शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला शिमला के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए स्थापित केंद्रों का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने शनिवार को किया।  उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय धामी 16 मील में स्थित इन केंद्रों में कुसुम्पटी मतगणना हाल को आदर्श मतगणना केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। जल्द ही अन्य मतगणना हाल की स्थापना इसी रूप में  करने का प्रयास किया जा रहा है। मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से सभी व्यवस्थाओं के संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त की। मतदान के उपरांत मशीनों के रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था  तथा स्ट्रांग रूम का भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी बारीकी से जायजा लिया व निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के दौरान मीडिया केंद्र की स्थापना तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मशीनों की प्राप्ति के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकोल नरेश ठाकुर, सहायक आयुक्त निशांत ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App