जुन्गा में सेना की भर्ती रैली 3 जून से

By: May 29th, 2019 12:05 am

नाहन—कर्नल तनवीर सिंह मान निदेशक सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने मंगलवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती तीन से 15 जून, 2019 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा जिला शिमला के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी) और सैनिक लिपिक के पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से हो रही है तथा अभी तक 13616 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि तीन जून, 2019 को जिला सोलन के केवल अर्की, दाड़लाघाट, रामशहर, बद्दी, किशनगढ़, सोलन और कंडाघाट तहसील के उम्मीदवारों के लिए, चार जून, 2019 को जिला सिरमौर के केवल शिलाई, रेणुका, ददाहू, नौहराधार, रोनहाट, राजगढ़ और कमरऊ तहसील के उम्मीदवारों के लिए, पांच जून, 2019 को जिला सिरमौर के केवल पांवटा साहिब तहसील तथा जिला सोलन के केवल नालागढ़ तहसील के उम्मीदवारों के लिए, छह जून, 2019 को जिला सिरमौर के केवल नाहन तथा पच्छाद तहसील, जिला शिमला के केवल चौपाल और रोहड़ू तहसील तथा जिला सोलन के केवल कसौली तहसील के उम्मीदवारों के लिए, सात जून, 2019 को जिला शिमला के केवल सुन्नी, कुमारसैन, जुन्गा, रामपुर, ननखड़ी, शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी, ठियोग, चेता, नेरवा, जुब्बल, कोटखाई, टिक्कर, चिड़गांव, डोडरा क्वार तथा जिला किन्नौर के यंगथग, मोरंग, पूह, कल्पा, निचार और सांगला तहसील के उम्मीदवारों के लिए सेना में खुली भर्ती आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण के ई-मेल आईडी से प्रवेश डाउनलोड करें और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि प्रवेश पत्र अच्छे प्रिंटर (ब्लैक एंड वाइट) से ही प्रिंट किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र का प्रिंट बार कोड खराब नहीं होना चाहिए और उसको फोल्ड नहीं किया जाना चाहिए तथा प्रिंट ए-4 साइज के पेपर पर करवाएं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ मूल दस्तावेज की कॉपी और दो फोटो कॉपी साथ में लाएं तथा दसवीं और उसके बाद के उच्च शिक्षा के सभी मूल प्रमाण पत्र और प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाएं, मूल निवास/स्थायी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (नायब तहसीलदार/ तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित), अविवाहित प्रमाण पत्र चरित्र व अविवाहित प्रमाण पत्र जो की छह माह के अंदर का होना चाहिए), आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र, ऐफिडेविट, फोटो यदि रिलेशन, एनसीसी और खेलकूद प्रमाण पत्र हैं तो साथ लाएं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार बिचौलियों व दलालों से बचें और ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App