झूठ बोलने में माहिर हैं अनुराग

By: May 10th, 2019 12:04 am

कांग्रेस नेता सुक्खू ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला,मेडिकल कालेज कांग्रेस की देन

नादौन -जोलसप्पड़ मेडिकल कालेज पर राजनीति करने को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अनुराग सिर्फ  झूठ की राजनीति ही कर सकते हैं। जनता उनके विकास कराने की क्षमता को परख चुकी है। विकास के नाम पर लोगों को बरगलाना उनकी पुरानी आदत है। सुक्खू ने यह बात गलोड़ क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज की मंजूरी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। कालेज को मंजूरी केे बाद साढ़े चार साल तक शुरू न होने देने में सांसद व केंद्र सरकार की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि चार मार्च, 2014 को पूर्व यूपीए सरकार ने 189 करोड़ के बजट सहित जोलसप्पड़ में स्वीकृत मेडिकल कालेज की अधिसूचना जारी की थी। 19 फरवरी, 2014 को उन्होंने तत्कालीन कंेद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से इसे मंजूर कराया था। उन्होंने कहा कि स्वीकृति पत्र में साफ जिक्र है कि केंद्र व राज्य सरकार के 75-25 के अनुपात में यह 200 बेड का कालेज काम करेगा। वहीं हमीरपुर अस्पताल से संबद्ध होते हुए इसका निर्माण दस किलोमीटर के दायरे में जोलसप्पड़ में किया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि जोलसप्पड़ में 26 एकड़ भूमि का प्रावधान भी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय हो चुका था। सुक्खू ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं ने कालेज की स्थापना में अड़ंगे न डाले होते तो 2014 में ही जोलसप्पड़ में कक्षाएं शुरू हो गईं होती। सुखविंदर सिंह सूक्खू ने अनुराग ठाकुर पर स्पाइस पार्क को लेकर भी सवाल दागा है। उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार के अंतिम कार्यकाल में नादौन की बड़ा पंचायत के धनपुर में स्पाइस पार्क का शिलान्यास तत्कालीन कंेद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कर दिया था, तो अनुराग ठाकुर ने उसे स्थापित कराने के बजाए रद्द क्यों कराया। इससे आठ पंचायतों के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होनी थी। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस नादौन के अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, गलोड़ अध्यक्ष कैप्टन प्रेम चंद, हड़ेटा पंचायत प्रधान संजय शर्मा, गाहली प्रधान कपिल शर्मा, लहड़ा प्रधान कमल जीत, गोइस प्रधान राजीव बिट्टू, गलोड़ खास उपप्रधान संजीव शर्मा, फाहल उपप्रधान प्यार चंद आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App