टीवी पर राहुल से तीन गुना ज्यादा दिखे पीएम मोदी

By: May 14th, 2019 12:09 am

बार्क की रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान पहली से 28 अप्रैल के बीच टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन गुना अधिक समय मिला है। दर्शकों पर निगरानी रखने वाली टेलीविजन एजेंसी, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है। बीएआरसी के आंकड़ों के हवाले से सोमवार को बताया गया कि मोदी को समाचार चैनलों ने 722 घंटों से अधिक समय तक दिखाया। वहीं, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बहुत कम 252 घंटे का समय मिला। एक से 28 अप्रैल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने कुल 65 रैलियां कीं, जोकि प्रधानमंत्री मोदी से एक अधिक है, लेकिन इसके बावजूद मोदी टीवी पर राहुल से बहुत आगे रहे। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को टीवी पर 124 घंटे का समय मिला, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा को समाचार चैनलों ने केवल 84 घंटे का समय दिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती को टीवी चैनलों ने करीब 85 घंटे का समय दिया। टीवी चैनलों ने टारगेटिंग रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) के कारण प्रधानमंत्री मोदी को अधिक समय दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App