टूरिस्ट सीजन में 53 बस स्टाप

By: May 30th, 2019 12:03 am

पर्यटन सीजन को लेकर राजधानी में पुलिस और जिला प्रशासन ने तय किया प्लान

शिमला -राजधानी शिमला  में पर्यटन सीजन एवं आम लोगों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत एक कार्य योजना तैयार की गई है। इस संबंध में बुधवार को यहां उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। राजेश्वर गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना का पालन सुनिश्चित बनाया जाए और सभी विभाग इस दिशा में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन एवं लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक है कि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक शिमला एवं अन्य विभागों की ओर से कुछ सुझाव दिए गए थे। उन्होंने कहा कि शिमला स्थित पुराने बस अड्डे पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली लंबी दूरी की बसों के नियमन के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला, उपमंडलाधिकारी शहरी एवं ग्रामीण तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को इन बसों के संबंध में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी निर्णय लेते समय आमजन की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। राजेश्वर गोयल ने कहा कि शिमला शहर में वर्तमान में बस ठहराव के लिए 53 स्थान अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि सभी बसें केवल अधिसूचित स्थानों पर ही ठहरें। इस संबंध में नियमों की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के समीप प्रतिदिन प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में विभिन्न स्थानों से डाक लाई जाती है। यहीं से बसों द्वारा डाक विभिन्न स्थानों तक लेकर भी जाई जाती है। इस कारण यातायात अवरुद्ध होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस स्थान पर डाक उतारना व चढ़ाना पूर्ण रूप से बंद किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम जून से डाक विभाग इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App