ट्रैफिक जाम ने छुड़ाए पसीने

By: May 11th, 2019 12:09 am

राजधानी में लोगोें को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

शिमला -राजधानी शिमला में जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को शिमला में सुबह नौ बजे से ही जाम का सिलसिला शुरू हो गया था। खासतौर पर शहर के लक्कड़ बाजार-संजौली मार्ग पर लगे टै्रफिक जाम ने जनता के खूब पसीने छुड़ाए। शुक्रवार को ऑकलैंड टनल में मुरम्मत कार्य चला हुआ था जिसके चलते उक्त मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के दौरान जाम लगता रहा। उक्त मार्ग पर यह स्थिति दिनभर कायम रही। सुबह के समय तो उक्त मार्ग पर लंबा जाम लगा। वाहनों की कतारें लक्कड़ बाजार और दूसरी ओर संजौली कालेज तक पहुंच गई थी। जाम के चलते इस मार्ग पर बसों की समयसारिणी भी प्रभावित हुई। जाम के कारण ऊपरी शिमला को जाने वाली बसों की समयसारिणी प्रभावित हुई। टै्रफिक जाम के चलते स्कूली छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिमला में वीकेंड पर भी टै्रफिक जाम की स्थिति पेश आ सकती है। वीकेंड पर बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी शहर में काफी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है। ऐसे में शहर की संकरी सड़कों पर वीकेंड पर भी जाम की समस्या पेश आ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App