टॉप पोजिशन को भिड़ेंगे चेन्नई-दिल्ली

By: May 1st, 2019 12:08 am

चेन्नई –इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकीं दिल्ली कैपिटल्स और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम मैदान पर तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए मुकाबला करेंगी। आईपीएल के 12वें सत्र में नए नाम और लोगो के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 12 मैचों में आठ जीतने के बाद 16 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है, जबकि गत चैंपियन चेन्नई रन रेट में पिछड़कर 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। इसलिए अब उनके बीच संघर्ष शीर्ष पायदान को लेकर है, जिसका फायदा उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिलेगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली पिछले मैच में अपने घरेलू कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर से 16 रन से विजयी रही थी। उसकी कोशिश रहेगी कि वह अपनी लय कायम रखते हुए शीर्ष पर बनी रहे, जबकि चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों अपने ही मैदान पर 46 रन से हार झेली थी और वह पटरी पर लौटना चाहेगी। चेन्नई को उम्मीद होगी कि टीम के कप्तान धोनी इस मैच में वापसी कर लें और उसे वापस शीर्ष पर ले जाएं। धोनी अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक दस मैचों में 104.66 के औसत से 314 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं। चेन्नई और दिल्ली की लड़ाई लीग में शीर्ष स्थान के लिए है, क्योंकि शीर्ष पर रहने वाली टीम को अपने एक खराब दिन पर प्लेऑफ में दूसरा मौका भी मिल सकता है। प्लेऑफ के प्रारूप के अनुसार दो शीर्ष टीमें पहला क्वालिफायर खेलती हैं और उसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है, जबकि हारने वाली टीम तीसरे और चौथे स्थानों की टीमों के बीच एलिमिनेटर की विजेता टीम से दूसरे क्वालिफायर में भिड़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App