डलहौजी में सुहावने मौसम ने खींचे सैलानी

By: May 27th, 2019 12:10 am

डलहौजी —एक और जहां मई महीने का जिक्र आते ही पसीना छुड़वाने वाली गर्मी का एहसास होने लगता है। मगर डलहौजी के मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है। पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानी इलाकों से आए पर्यटक इस मौसम का खूब लुत्फ  उठा रहे हैं। इस सप्ताहांत में मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए डलहौजी की ठंडी वादियों में बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने रुख किया। पर्यटन कारोबारियों का कहना है हालांकि इस वर्ष समर सीजन की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन आने वाले दिनों पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों में विक्रांत, आशीष, गजल, सरोज व पंकज आदि का कहना है कि जून के पहले व दूसरे सप्ताह तक पर्यटन सीजन पीक पर रहेगा और इसके बाद प्री मानसून के आगमन पर यह धीरे-धीरे धीमा पड़ना शुरू हो जाएगा। पंजाब से पारिवारिक सदस्यों संग आए अमरप्रीत ने बताया कि डलहौजी में आकर उनको बड़ा मजा आ रहा है, क्योंकि इन दिनो निचले इलाकों में खासी गर्मी पड़ रही है, जबकि यहां का मौसम बहुत ही ताजगी भरा है। रविवार को वीकेंड में दिन भर डलहौजी के विभिन्न पर्यटक स्थलों पंचपूला, कालाटोप व खजियार में पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली, जबकि शाम होते ही पर्यटकों ने गांधी चौक व सुभाष चौक में टहलने का खूब आनंद उठाया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App