ढली रेप केस में पुलिस के हाथ खाली

By: May 6th, 2019 12:20 am

बलात्कार मामले में सातवें दिन भी खाकी को नहीं मिला कोई सुराग

 शिमला  —शिमला रेप केस में पुलिस को काई सुराग नहीं मिला है। बताते चलें कि पुलिस इस संबंध में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। बता दें कि हाल ही में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला पेश आया है। इसकी उसने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच में विभिन्न कडि़यों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस दुष्कर्म के मामले में शिमला पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। सात दिन बीतने के बाद भी रेप केस की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। हालांकि पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, मगर कोई अहम सुराग न मिलने से पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। रविवार को भी इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस पीडि़ता के बयान के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस कॉल डिटेल सहित सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है। बताते चलें कि हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली एक युवती ने 29 अप्रैल को ढली पुलिस थाने में उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जांच आरंभ की। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, मगर सात दिन बाद भी यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। अभी भी यह मामला पहेली ही बना हुआ है। 

मजिस्टे्रट जांच पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

इस प्रकरण में लक्कड़ बाजार थाने के पुलिस कर्मियों की लापरवाही की शिकायत पर बिठाई गई मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो चुकी है। एडीएम प्रभाव राजीव ने जांच की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, मगर अभी तक जांच पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। माना जा रहा है कि गृह विभाग सोमवार को मुख्य सचिव से इस मामले में चर्चा करेगा और इस पर कार्रवाई हो सकती है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App