तपन इंडस्ट्रीज सोलन ने दाड़लाघाट में लांच की हुंडई वेन्यू

By: May 31st, 2019 12:05 am

दाड़लाघाट —छोटी गाडि़यों कारों की बढ़ती हुई मांग को लेकर तपन इंडस्ट्रीज सोलन ने दाड़लाघाट के ग्राहकों की पुरजोर मांग पर नई गाड़ी हुंडई वेन्यू को लांच किया। इस अवसर पर तपन इंडस्ट्रीज के हुंडई सोलन सेल्स डीजीएम राजेंद्र सिंह तुंगल मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल रहे। वहीं, एसबीआई के सह प्रबंधक शशि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डीजीएम राजेंद्र ने बताया कि तपन इंस्ट्रीज अब मल्टी ब्रांड ऑटोमोबाइल डिवीजन बन चुका है। उन्होंने बताया कि हुंडई वेन्यू तीन इंजन और चार वेरियंट ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। हुंडई की यह पहली सब-कांपेक्ट एसयूवी है। साथ ही यह कंपनी की भारत में पहली कार है,जो ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है। हुंडई ने इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के नाम से पेश किया है। उन्होंने बताया कि इस लांच में ग्राहकों के प्रति बड़ा उत्साह देखा गया और साथ ही ग्राहकों ने हुंडई वेन्यू के बारे में बहुत सी नई बातें जानी। इस अवसर पर तपन इंडस्ट्रीज के सीईओ आरुषि गोयल, सुशांत गोयल, एडीकेएम सोसायटी के प्रधान बालकराम शर्मा, कमल कौंडल, राकेश गौतम, नरेश गौतम, रमेश ठाकुर, हेमचंद आदि उपस्थित रहे।    

इनसे होगी टक्कर

वेन्यू की टक्कर टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और इस सेगमेंट की ‘बॉस’ मारुति विटारा ब्रेजा से होगी। भारतीय बाजार में मारुति को हर सेगमेंट में टक्कर देने वाली हुंडई के पास सब-कांपेक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की टक्कर में कोई प्रॉडक्ट नहीं था। वेन्यू से कंपनी की यह कमी पूरी हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App