तेगुबेहड़ में आशा वर्करों को मिले इनाम

By: May 22nd, 2019 12:10 am

भुंतर—ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा वर्करों को इनाम मिला है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तेगुबेहड़ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान आशावर्करों की मेहनत के लिए विभाग ने इन्हें सराहा तो अन्य कर्मियों की भी सराहना की। सम्मान समारोह के दौरान जरी स्वास्थ्य खंड के तहत आने वाले डाक्टरों, कर्मचारी व आशा वर्कर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान साल 2018-19 में विभागीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. रणजीत ठाकुर ने विशेष तौर पर भाग लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर परिवार नियोजन योजना में बेहतर कार्य हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पीएचसी भुंतर के अंतर्गत आने वाले केंद्र भुलंग से परिवार नियोजन के तहत के 16, टिक्कर धार से 18, स्लम एरिया भुंतर से पांच, बजौरा के 16 मामलों को निपटाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. रणजीत ठाकुर ने ने कहा कि यह गौरवान्वित होने का समय है। इस दौरान स्वास्थ्य खंड के तहत शामिल सभी डाक्टरों, कर्मचारियों सहित आशा वर्करों को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2018-19 से सम्मानित किया गया और साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान आशा वर्करों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी पेश कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App