तेज धूप छीन रही चेहरे का नूर

By: May 29th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—लगातार बढ़ रही गर्मी ने बिलासपुर के लोगों का सुख चैन छीन लिया हंै। तेज धूप चेहरे को झुलसाने लगी है। सनबर्न व स्किन एलर्जी की चपेट में आकर लोग क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच रहे हंै। इस बीच क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की स्किन ओपीडी में अचानक मरीजों की तादात में इजाफा हो गया है। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की स्किन ओपीडी में एलर्जी व सनबर्न के रोजाना 25 से 30 नए मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। लोग भारी तादाद में एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की स्किन स्पेशलिस्ट डा. शिखा शर्मा ने बताया कि बच्चे भी सनबर्न व एलर्जी की चपेट में आ रहे है। बच्चों के गाल व शरीर पर रैश होने के भी रोजाना 15 से 20 बच्चे जांच के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चों के शरीर में लाल चकते व चमड़ी का उखड़ना ज्यादा देखने को मिल रहा है। डा. शिखा के अनुसार शरीर में खारिश, छींके व आंखों से पानी का निकलना इस एलर्जी के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग में शरीर के विभिन्न हिस्सों में गोल व लाल चकते हो जाते हैं, जिनमें खुजली होना शुरू होती है। लिहाजा कुछ दिनों तक कोई गौर न करने से इनका आकर बढ़ने लगता है। इसकी खतरनाक बात यह है कि यह परिवार के एक सदस्य को होने पर अन्य सदस्यों को भी अपना शिकार बना लेती है। मंगलवार को दिन का अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है। बीते कुछ दिनों से हावी हो रही गर्मी ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App