थल्ली सिंयुक स्कूल के शिक्षक को सम्मान

By: May 26th, 2019 12:10 am

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर गुरुग्राम में मिला अवार्ड, देशराज के जज्बे को सलाम

चंबा—राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ली सिंयुका के शिक्षक देशराज को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर अवार्ड ऑफ  एक्सीलेंस 2019 से नवाजा गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य नवीन गुप्ता, नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष गुंजन मेहता व गोल्डन ईरा के अध्यक्ष पुष्कर द्वारा गुरुग्राम में गोल्डन ईरा इवेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया है। देसराज बच्चों को नवाचारी गतिविधियों व खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने पर बल दे रहे हैं। उन्होंने अपने अथक प्रयासों से पाठशाला को एक स्मार्ट पाठशाला बनाया है। देसराज अपनी आय का एक प्रतिशत विद्यालय व बच्चों पर खर्च करते हैं। उन्होंने पाठशाला में हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को बिना किसी की सहायता के जुटाया है। वे बच्चों को कम्प्यूटर व संगीत व विभिन्न प्रकार के नवाचारों द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। पाठशाला को बच्चों की सुविधाओं के अनुसार चलाया जा रहा है तथा बच्चों के संपूर्ण विकास पर बल दिया जा रहा है। इससे पूर्व भी उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। देश भर के शिक्षक देसराज के वीडियो व गतिविधियों को अपनाते हैं तथा पाठशाला के फेसबुक पेज को भी फोलो करते हैं।  उधर, शिक्षक देसराज ने पुरस्कार से नवाजने के लिए नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष गुंजन मैहताए गोल्डन ईरा के अध्यक्ष पुष्कर, आओ संकल्प लें संस्था व समस्त ज्यूरी मेंबर्स का आभार प्रकट किया है। उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षक नेकराज का भी आभार जताया है, जो कि उनका हर कार्य में भरपूर सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर करने के प्रयास जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App