दमकल विभाग को मिले आठ होमगार्ड

By: May 16th, 2019 12:02 am

आग से निपटने में मिलेगी मदद, सुजानपुर-हमीरपुर-बड़सर में होंगे तैनात

हमीरपुर -आगजनी की लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर दमकल विभाग को आठ होमगार्ड मिले हैं। आगजनी से निपटने में अब इनकी मदद ली जाएगी। ब्लॉक स्तर पर भी उन्हें भेजा जाएगा। हमीरपुर में तीन, सुजानपुर में दो व दो होमगार्ड जवान अन्य उपमंडल में सेवाएं देंगे। अब आगजनी से निपटने में अब दमकल विभाग को होमगार्ड की सेवाएं मिलेंगी। होमगार्ड विभाग से ही इनकी तैनाती की गई है। फायर सीजन में अब ये आठ होमागार्ड दमकल विभाग के साथ मिलकर आगजनी पर काबू पाएंगे। जून महीने तक इनकी निरंतर सेवाएं ली जाएंगी। जाहिर है कि इन दिनों आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं। जंगलों सहित रिहायशों को आग ने बुरी तरह प्रभावित किया है। कई बार एक ही समय में दो से तीन जगह आग लग जाती है। ऐसे में कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता न होने से आगजनी पर काबू पाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। अतिरिक्त कर्मचारी मिलने के बाद अब कर्मचारियों की कमी नहीं खलेगी। आगजनी से निपटने के लिए कर्मचारी तैनात चौबीस घंटे तैनात रहेंगे। बता दें कि ग्रीष्मकाल शुरू होने से पहले ही दमकल विभाग ने होमगार्ड विभाग से कर्मचारी मांगे थे। एक पत्र लिखकर कर्मचारियों की डिमांड की गई थी। डिमांड के अनुसार दमकल विभाग को अब आठ होमगार्ड मिले हैं। जून महीने के अंत तक इनकी निरंतर सेवाएं ली जाएंगी। बरसात का मौसम शुरू होने के बाद ही इनकी होमगार्ड विभाग में वापसी होगी।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App