दलाईलामा की सेहत बिगड़ी, तो तुरंत मिलेगा इलाज, प्रशासन ने मॉकड्रिल से जांची व्यवस्थाएं

By: May 21st, 2019 4:49 pm

धर्मशाला -तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट हुए प्रशाशन ने मंगलवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस मॉकड्रिल में दिल्ली से गृह मंत्रालय से भी अधिकारी पहुंचे। अभ्यास के तौर पर मकलोडगंज से एंबुलेंस एक बजकर 25 मिनट पर चली, जो दो बजकर तीन मिनट पर टांडा पहुंची। इस दौरान टांडा प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। मरीज को अस्पताल की प्रथम मंजिल पर स्थित सघन चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया। यहां पर उपचार के बाद चौथी मंजिल पर स्थित आईसीयू में ले जाया गया। इस दौरान दलाई लामा सिक्योरिटी तथा तिब्बती प्रशासन ने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को देखा। टांडा में अचानक पुलिस और अधिकारियों को देख कर हर कोई हैरान हो गया। टांडा के बाद गगल एयरपोर्ट भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
-कांगड़ा से तनुज


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App