दस हजार किसानों को मिलेगा लाभ

By: May 31st, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने देश की सबसे बड़ी सहकारिता इंडियन फामर्स फर्टीलाइजर्स को-आपरेटिव लिमिटेड और स्पेन की सबसे बड़ी खाद्य प्रसंस्करण कंपनी कोंगेलाडूस डी नवारा के साझे निवेश सीएन इफ्को फूड प्रोसेसिंग प्लांट का नींव पत्थर रखा। इनवेस्ट पंजाब से समर्थित यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के दस हजार से भी अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के साथ साथ स्थानीय 2500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करवाएगा। प्लांट में आरंभिक निवेश 550 करोड़ रुपए का है, जो कि दो साल की अवधि में उत्पादन देने शुरु करेगा। समराला स्थित यह प्लांट 55 एकड़ भूमि पर फैला है, जिसकी प्रोसेसिंग क्षमता 80 हजार मैट्रिक टन प्रति वर्ष है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App