दस हजार मीटर दौड़ में अनीश-बादल चैंपियन

By: May 26th, 2019 12:05 am

नालागढ़ में ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप का आगाज़, पहले दिन रोचक मुकाबले

नालागढ़ –हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से नालागढ़ कालेज में राज्य स्तरीय ट्रैक एंड फील्ड दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश युवा एवं खेल विभाग की सेवानिवृत्त निदेशक अर्जुन अवार्डी सुमन रावत और नालागढ़ कालेज के प्राचार्य डा. अनिल रतन वर्मा ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीपी मेहता ने बैज लगाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता में दस जिलों के करीब 500 खिलाड़ी ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में दमखम दिखा रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम सिंह चौहान, चीफ कोच भूपेंद्र सिंह ठाकुर, उपसचिव सुरेश कंवर, जिला एवं खेल संघ की कोच ज्योति, प्रो. रणजोध सिंह सहित विभिन्न जिला संघ के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रो. सतविंदर सिंह ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन दस हजार मीटर दौड़ ओपन वर्ग में मंडी के अनीश प्रथम, मंडी के रमेश द्वितीय, कांगड़ा के सुदर्शन तृतीय रहे। छात्रों के अंडर-20 में ऊना के बादल प्रथम, सोलन के राजू द्वितीय, मंडी के विजय तृतीय, छात्राओं में कांगड़ा की गार्गी प्रथम, कांगड़ा की कनीजो द्वितीय व सोलन की मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ के ओपन छात्र वर्ग में रणधीर कांगड़ा, नन्हें ऊना व अविनाश कांगड़ा, अंडर-20 में प्रवीण मंडी, साहिल हमीरपुर, विपिन कांगड़ा, ओपन छात्रा वर्ग में सुनीता कांगड़ा, मनीषा व गोदावरी कुल्लू क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लौंग जंप में छात्रों के अंडर-14 वर्ग में  नोमेन ठाकुर हमीरपुर, अखिल शिमला, अभिषेक कुल्लू, छात्राओं में दीक्षा सिरमौर, अक्षिता सोलन व सफीना मंडी, छात्रों के अंडर-16 वर्ग में दीपक सोलन, आरुष हमीरपुर, पथरथ बिलासपुर, अंडर-18 वर्ग में स्वराज सिरमौर, शिव सोलन व पंकज मंडी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक प्रतियोगिता के अंडर-14 छात्र वर्ग में आर्यन, प्रद्युमन व अभिषेक, अंडर-16 छात्रा वर्ग में प्रीति सिरमौर, आकांक्षा सोलन, ओजस चौहान हमीरपुर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान झटका। 600 मीटर दौड़ में अंडर-14 वर्ग में बबीता हमीरपुर, रजनी बिलासपुर, रिया ऊना, अंडर-14 वर्ग में गुरसिमरण गिल हमीरपुर, रायत शिमला व अक्षय कुल्लू ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ के अंडर-14  वर्ग में गुरसिमरण हमीरपुर, वैभव कांगड़ा व दिव्यांश कांगड़ा, छात्राओं में बबीता हमीरपुर, श्रुति कांगड़ा व कनुप्रिया सोलन, अंडर-16 में कौसतुब हमीरपुर, संयम कांगड़ा व आकृति कांगड़ा, छात्राओं में दिव्या हमीरपुर, ज्योति मंडी व स्मृति कांगड़ा, अंडर-18  वर्ग में आरिक पलारच कांगड़ा, राहुल कांगड़ा व रजनीश मंडी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App