दादी मां के नुस्‍खे

By: May 11th, 2019 12:04 am

गले का दर्द दूर करने के लिए रीठे के छिलके को पीसकर लगभग 1 ग्राम का चौथाई भाग की मात्रा में शहद को मिलाकर सुबह-शाम रोगी को चटाना चाहिए।

* शहतूत का शरबत पीने से गले की खुश्की और दर्द ठीक हो जाता है।

* मूली का रस और पानी को बराबर मात्रा में लेकर उसमें नमक मिलाकर गरारे करने से गले के घाव ठीक हो जाते हैं।

* हर 3-3 घंटे के अंदर 2 चम्मच सूखे साबुत धनिया को चबा-चबाकर चूसते रहने से हर प्रकार के गले का दर्द दूर होता है।

* भुनी हुई फिटकरी को ग्लिसरीन में मिलाकर  कुल्ला करने से गले के दर्द में आराम मिलता है।

* इमली के पानी से कुल्ला करने पर गले का दर्द दूर होता है।

* दो चम्मच नीम की पत्तियों के रस को एक गिलास गर्म पानी में, आधा चम्मच शहद को मिलाकर रोजाना गरारे करने से गले में जमा हुआा कफ दूर होता है।

* पानी में नमक को मिलाकर गरारे करने से टांसिल्स ,गले में सूजन, दांत के दर्द आदि रोगों से आराम मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App