दिमाग से सोचो, मन में ठानो

By: May 8th, 2019 12:10 am

घुमारवीं  —दिमाग से खेलो, मन में ठानो। गुरु की दी इस सीख ने दिलाई सफलता। यह बात पदमश्री कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने घुमारवीं की मोरसिंघी पंचायत में युवाओं को संदेश देते हुए कही। कबड्डी स्टार अजय ठाकुर मोरसिंघी में चल रहे नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। अजय ठाकुर ने कहा कि उनके कबड्डी खेल के गुरु बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले नंद लाल ठाकुर ने उन्हें दिमाग से खेलो, मन में करने की ठानो की सीख दी थी। इस सीख की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे पाए हैं। अजय ठाकुर ने युवाओं को संदेश दिया कि दिमाग में लक्ष्य निर्धारित करें। उस टारगेट को अचीव करने के लिए युवाओं को मेहनत करनी चाहिए। जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां आ जाए, लेकिन टारगेट हासिल करने से पीछा नहीं हटना चाहिए। जब तक मंजिल नहीं मिल जाती, तब तक अपने गोल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। जो व्यक्ति अपने गोल को केंद्रित कर लेता है, वह हारी हुई बाजी भी जीत लेता है। वह चाहे जिंदगी की जंग हो, खेल का मैदान हो। आप अपने टारगेट पर नजर होनी चाहिए, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।  

हैंडबाल अकादमी में पहुंचे अजय, युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज

पदमश्री अवार्ड से सम्मानित कबड्डी स्टार अजय ठाकुर मोरसिंघी में हैंडबाल अकादमी में पहुंचे। जहां पर वह अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैंडबाल खिलाडि़यों के अलावा हैंडबाल के स्टार खिलाड़ी सचिन चौधरी तथा स्नेहलता से भी मिले। अजय ठाकुर के मोरसिंघी में पहुंचने पर युवा काफी उत्साहित हुए तथा कबड्डी स्टार के साथ सेल्फी लेने को क्रेजी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App