दिव्यांगजनों के लिए 51 व्हील चेयर

By: May 15th, 2019 12:10 am

नालागढ़—दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए गठित उपमंडल मॉनिटरिंग कमेटी ने नालागढ़ हलके के विभिन्न गांवों का दौरा करके जहां उन्हें वोट डालने के लिए पे्ररित किया, वहीं इनके लिए बनाए जाने वाले सभी सुविधाओं वाले बूथों की भी जानकारी प्रदान की। उपमंडल मॉनिटरिंग कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने हलके के कई बूथों पर जाकर यहां दिव्यांगजन मतदाताओं से भेंट की। दिव्यांगजन मतदाताओं से मिलकर उन्हें सुविधाएं व जानकारी देने के लिए तीन टीमें काम कर रही है, जो उन्हें कई बूथों पर वाहन सुविधा मुहैया करवाने और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मुहैया करवाई गई 51 व्हील चेयर सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर रही है। जानकारी के अनुसार दिव्यांगजनों की सुविधानुसार नालागढ़ विस क्षेत्र में 110 बूथों में से 51 पोलिंग बूथों को इसके लिए चयनित किया है, जहां दिव्यांगजन मतदाता का समुचित ध्यान रखा जाएगा और इन बूथों पर जहां विशेष तौर पर वालंटियरों की तैनाती होगी, वहीं व्हील चेयर से लेकर अन्य सुविधाओं को शुमार किया जाएगा। यहां एनसीसी व एनएसएस के दो वालंटियर तैनात होंगे और यहां पर व्हील चेयर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, वहीं इनके लाने व ले जाने के लिए कई जगहों पर वाहनों का भी प्रबंध किया गया है। इसके लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है। उपमंडल मॉनिटरिंग कमेटी में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ चेयरमैन है, जबकि बीडीओ नालागढ़, एसडीओ बिजली बोर्ड, प्रिंसीपल आईटीआई व तहसील कल्याण अधिकारी सरकारी सदस्य, वहीं गैर सरकारी सदस्यों में नालागढ़ स्त्री सभा की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल, सभा की सदस्य डा. आशिमा जैन, सर्व सहायक संगठन एनजीओ के अध्यक्ष कपिल शर्मा, आईजीडी एनजीओ के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह शामिल है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि लोस चुनाव में दिव्यांगजन मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सके, इसके लिए जहां उन्हें प्रेरित किया जा रहा है, वहीं बूथों पर उनके लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसमें व्हील चेयर सहित बूथ तक कई जगहों पर वाहन सुविधा का प्रावधान किए जाने की बात बताई जा रही है, ताकि वह बेझिझक के अपना वोट कास्ट करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी वोट रूपी आहुति डाल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App