दि लॉरेंस स्कूल ने जीती बास्केटबाल ट्रॉफी

By: May 6th, 2019 12:05 am

सोलन—दि लॉरेंस स्कूल सनावर में चल रही 16वीं महिला हनोरिया बास्केटबाल टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेजबान दि लॉरेंस स्कूल सनावर व श्रीराम स्कूल गुरुग्राम के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान दि लॉरेंस स्कूल सनावर की टीम ने हनोरिया महिला बास्केटबाल ट्रॉफी पर कब्जा कर एक नया इतिहास रच दिया। फाइनल मैच के पहले हाफ  में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त बनाने और एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की। मैच के पहले हाफ  में दोनों टीमों का स्कोर 22-20 रहा। मैच के दूसरे हाफ  में मेजबान सनावर की अनुष्का राणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया और मैच को 54-34 के स्कोर से अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर ऑफ दी प्रोमिसिंग का खिताब मान्या जैन श्रीराम स्कूल, बेस्ट प्लेयर ऑफ दि मैच सनावर की अनुष्का राणा को दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर का खिताब डेली कालेज इंदौर की केशवी खंडेवला को दिया गया। समापन समारोह में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के प्रिंसीपल संजय कुमार मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता को पारितोषिक बांटे। इस अवसर पर स्कूल हैडमास्टर विनय पांडे ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।  विनय पांडे ने कहा कि यह पल सनावर के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि सन 2004 से यह शुरू हुआ है, तब से सनावर पहली बार इस टूर्नामंेट को जीतने में कामयाब रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में शिरकत  करने वाली सभी टीमों का धन्यवाद किया।

 एसवीएन कुनिहार में शपथ ग्रहण

कुनिहार। एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मनोनीत  सदनों के  हैड ब्वॉय, हैड गर्ल्स को विद्यालय प्रांगण में शपथ  दिलाई गई। हैड ब्वॉय के लिए मुकुल, ललित, अर्जुन और अभिषेक गर्ग में मुकाबला था। जिसमें ललित शर्मा ने यह मुकाबला जीता। वहीं हैड गर्ल्ज के लिए आंचल पाल, मुस्कान, प्रीतिका  तंवर, अंकिता ठाकुर में मुकाबला था। जिनमें से प्रीतिका तंवर ने यह मुकाबला अत्याधिक वोटों से जीता। इस अवसर पर प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने हेड ब्वॉय और हेड गर्ल के साथ-साथ चारों सदनों कल्पना, नेहरू, टैगोर व विवेकानंद के कप्तान और उपकप्तान को कर्त्तव्य एवं अनुशासन परायणता की शपथ दिलाई। अंत में प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने बच्चों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा की सभी बच्चे अपने घर परिवार के सदस्यों को वोट करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर विद्यालय का पूरा स्टाफ  उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App