दौलतपुर चौक की एटीएम कैशलैस

By: May 8th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार मे आधा दर्जन एटीएम लगे है, परंतु जब भी छुट्टी का दिन हो अथवा त्योहार हो या तो एटीएम पर ताले लटक जाते हैं या एटीएम कैश नहीं उगलता और एटीएम ठन ठन गोपाल बन जाता है। मंगलवार को जहां अक्षय तृतीया के त्योहार पर बाजार में रश रहा और ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की, परंतु सांझ होते-होते एटीएम खाली हो गए और 24 घंटे कैश प्रदान करने के दावे हवा हवाई ही साबित हुए। मंगलवार शाम छह बजे जब ‘दिव्य हिमाचल’ ने पड़ताल की तो एसबीआई और केनरा बैंक का एटीएम पर ताले लटके पाए गए। जबकि कांगड़ा बैंक के दोनों एटीएम मे कैश नहीं था और ऐसा ही हाल पीएनबी के एटीएम का जो कैशलैस था। स्थानीय लोगो विकास चंद, संजीव, अशोक, रमेश जसवाल, विनय शर्मा इत्यादि ने बताया कि वैसे तो बैंक एटीएम मे चौबीस घंटे कैश उपलब्धता के सब्जवाग दिखाते है, परंतु दौलतपुर चौक के बैंकों के कुछ एटीएम में या तो ताला लटका रहता हैै। उधर, पार्षद पंकज शर्मा ने बैंक अधिकारियों से चौबीस घंटे कैश की उपलब्धता का अनुरोध किया है ताकि जनता परेशान न हो। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू ने बताया कि एटीएम मे कैश न मिलने जनता तो परेशान होती है, साथ ही दुकानदारों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ता है जिसे व्यापार मंडल कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारियों से आग्रह किया है कि दौलतपुर चौक बाजार ले सभी एटीएम मे 24 घंटे कैश सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App